ऐसे तो हम जानते है की शेयर मार्किट में निवेश करने वाले के संख्या बहुत ही ज्यादा दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है , लेकिन सेबी के रिपोर्ट के मुताबिक 90% ट्रेडर इसमें लोस्स ही करता है । कोरोना काल के बाद लोगो में ट्रेडर बनने की संख्या बहुत ही ज्यादा हो गया है |
अगर आपको ट्रेडिंग के ज्ञान नहीं है तो आप इसमें पैसे कुछ समय के लिए ही बना सकते है , उसके बाद आप जितने का कमाई हुआ है , उससे ज्यादा आपको लोस्स ही होगा , तब आप सबको कहते हुए घूमेंगे की शेयर मार्किट एक जुवा है, लेकिन ऐसे रहता तब इससे लोग कमा कैसे रहे है,
शेयर ,सितम्बर महीने के लिए ————-
आपको बता दे की शेयर मार्किट एक जुवा नहीं है , ये एक बिज़नेस है , और आप इसको बिज़नेस ही मानेगे तभी इसमें प्रॉफिट कमा पाएंगे । अगर आप इसको पार्ट टाइम के लिए आप इसमें काम करेंगे तो इसमें पार्ट टाइम के लिए ही प्रॉफिट होगा , ये तो आप वही हुए आप आम का पेड लगते है और सोचते है की चन्दन का पेड हो जाये । जो की बुल्किल भी संभव नहीं है । अगर आप इसको पढ़ने के बाद कुछ समाघ में आ गया है , तो ठीक है , नहीं तो आप लोस्स करने के लिए हमेशा ही त्यार ही रहिये ।
Share
अगर बता दे , की ये एक बिज़नेस है , और इसमें बहुत ही अच्छा कमाई होता है, और इसमें बहुत से लोग सिख कर अच्छा खाशा कमाई कर रहा है। इसलिए आप इसमें कुछ दिन आप सीखे उसके बाद इसमें पैसा इन्वेस्ट करे। और अगर आपको लगता है की आप सीखे हुए है । तो डेमो अकाउंट पर केवल एक लोट पर ही ट्रेड करे। उसके बाद अपने दिमाग को कण्ट्रोल करके रखे , क्विकी इसमें साइकोलॉजी का बहुत जायदा जरुरत पड़ता है।
अगर सितम्बर महीने के लिए अगर आपको शेयर चाहिए तो हम बता देते है , इस महीने में Pharma, IT, FMCH sector ही चल रहा है। इसमें से mphasis, lupin, torentpharma ले सकते है। इसमें आप अपने फाइनेंसियल सलाहकार के भी सलाह ले सकते है। क्युकी ये मेरा अपना सलाह है। इसमें हम किसी को भी ख़रीदे बेचने के सलाह नहीं दे रहे है।
आप ऑप्शन में ट्रेड करने से अच्छा है , आप इक्विटी में ही कुछ दिन इन्वेस्ट करे । इसमें जल्दी पैसा कमाने के कोशिस नहीं करे , इसमें सबसे पहले ज्यादा दिन तक सस्टेन करने का प्रयास करे । फिर आप देखेंगे की आप खुद पे खुद प्रॉफिट में आ जायेगे ।
अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगे तो आप कमेंट जरूर करे। आपके कमेंट का बहुत इंतजार रहता है । अगर आपको और भी किसी शेयर से रिलेटेड जानकारी चाहिए तो कमेंट में बताये : आपको जरूर उसका जवाब मिलेगा ।