36 साल की एक महिला ने 14 दोस्तों को मौत के घाट उतार दिए

14-dosto-ko-tadpa-kr-di-maut-36-saal-ki-ak-mahila-kyu-bn-gyi

थाईलैंड साइनाइड सीरियल किलर 36 साल की एक महिला ने 14 दोस्तों को मौत के घाट उतार दिए। कोर्ट ने उसे एक मामले में मौत की सजा सुना दी और सबसे ज्यादा चौंकाने और दिल दहला देने वाली यह घटना थाईलैंड का है ऐसा क्या हुआ जो एक महिला सीरियल किलर बन गई। कहते हैं ना दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहता है लेकिन क्या आपको मालूम है एक ऐसा ही न्यूज़ बाहर आया है जिसमें दोस्त ही जानकार दुश्मन बन गया है थाईलैंड में एक ऐसा ही घटना चौंकाने वाला आया है जहां 36 साल की एक महिला अपने ही 14 दोस्तों को मौत के घाट उतार दिया दरअसल यह महिला को एक लत थी।

                         

बॉलीवुड की यह 7 प्रेम कहानी जो आगे चलकर बेहद सुर्खियों में रहा जानिए क्या कुछ हुआ था—–

Serial killer

हम आपको बताते हैं ऐसा क्या हुआ जिसमें जो एक महिला सीरियल बन जाती है। शरारत रंग सेतु पॉर्न नाम की इस महिला जो कि थाइलैंड के रहने वाली है जिसे लोगों ने मिस साइनाइड का नाम दिया है उसे पर 14 दोस्तों को तड़पा कर करने का आरोप है अपने ही दोस्तों की हत्या और साइनाइड देकर मारने का आरोप है वहां के मतलब लोकल मीडिया के अनुसार एक दोस्त की हत्या के मामले में उसे मौत की सजा दे दी गई अगर सभी मामलों में भी दोषी पाई जाती है तो सबसे ज्यादा देश की कुख्यात सीरियल किलर के रूप में जाना जाएगी थाई पुलिस के अनुसार शर्त को हुए की एक बहुत बड़ी लगती थी जब भी वह हुए में पैसे गवा देती तो उसे अपने दोस्तों से क्रेडिट कार्ड लेकर चुकाना पड़ता फिर उसे अपने दोस्तों को पैसा ना चुकाना पड़े इसके लिए वह अपने दोस्तों को साइनाइड का इस्तेमाल करके उसे मारना शुरू कर देते ।

पीएम मोदी का प्लेन झारखंड के देवघर में हुआ खराब

अप्रैल 2023 में इस सीरियल किलर का राज तब खुला जब एक दोस्त उसके साथ घूमने गई दोनों एक नदी के किनारे मछली को दाना डाल रहे थे तभी शरारत ने एक दाना अपने दोस्त के मुंह में डाल दिया। जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गया और फिर उसकी मौत हो गया और अन्य दोस्तों के बारे में भी धीरे-धीरे करके यह मामला शुरू हो गया अब तक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2015 से लेकर अभी तक 14 लोगों के हत्या का  मामला दर्ज हुआ है । थाई पुलिस का कहना है हर हत्या में एक बात कॉमन है ।उसके सभी दोस्तों की हत्या साइनाइड देकर मारा गया था। जिस कारण उसे लोगों ने शरारत को,मिस साइनाइड का नाम दे दिया । आपको यह न्यूज़ या फिर बोले तो यह घटना पढ़कर कैसा लगा कमेंट जरुर करें। अच्छा हो या बुरा कमेंट  जरूर करे हैं।आप सब के भरोसे ही बनाएं है ।यह थाईलैंड का घटना से लोगों को सीखना चाहिए कि भरोसा किसी पर भी सोच समझकर करना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top